देवरिया : बेटी से दुष्कर्म की घटना से आहत पिता ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में छह वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना से आहत उसके पिता ने शुक्रवार सुबह बंद कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, खुखुंदू थानाक्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति अपनी बेटी सहित एक दोस्त के साथ किराए के एक मकान में पिछले दो माह से रह रहा था। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को तीनों लोग सोए हुए थे और ऐसा आरोप है कि पिता के दोस्त ने सोते समय बच्ची से दुष्कर्म किया और इस बीच उसकी नींद खुल गई। पुलिस के मुताबिक, यह देख उसने आरोपी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी का उपचार गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में व्यक्ति को बृहस्पतिवार शाम थाने बुलाया था और शुक्रवार सुबह उसने अपनी बेटी को बाहर बैठाकर कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। 

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृट्या प्रतीत होता है कि बेटी से दुष्कर्म की घटना से आहत होने के कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच जारी है।  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज