गोरखपुर पुलिस ने ‘सेक्स रैकेट’ चलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ लगाया गैंगस्टर एक्ट
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में किराए के एक फ्लैट में ‘सेक्स रैकेट’ चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामला चिलुआताल थाने के मिलेनियम सिटी कॉलोनी का है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजेश साहनी (38), बिट्टू उर्फ अनीता शर्मा (30) और उनके साथी प्रेम साहनी चला रहे थे। बृजेश और अनीता सहजीवी संबंधों में रह रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस साल 13 जुलाई को एक फ्लैट पर छापा मारा था और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था।
पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाकर आश्रय गृह भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान और कई मोबाइल फोन जब्त किये, जिनमें कई लड़कियों की तस्वीरें थीं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैम्पियरगंज) विवेक कुमार तिवारी ने बताया, “ब्रिजेश कुमार साहनी उर्फ विजय, उसके साथी प्रेम साहनी और बिट्टू उर्फ अनीता शर्मा के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इन लोगों की हरकतों से इलाके के लोगों में डर और दहशत फैल गई थी। इस कार्रवाई का मकसद उनके आपराधिक नेटवर्क को खत्म करना है।”
