UP News: बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य, मंत्री की कार से टकराया ट्रक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आगरा-लखनऊ एकसप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर एक दुर्घटना में बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ आ रही थीं।
इस दौरान जैसे ही उनका काफिला फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर इलाके में पहुंचा तो एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा एक्सप्रेस-वे के 56 किलोमीटर पॉइंट पर हुआ है। बताया गया कि उनकी कार के साथ चल रहा एक ट्रक का टायर अचानक से फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर साइड से जा रही मंत्री की कार से टकरा गया। इस टक्कर में मंत्री की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हो गया।

मंत्री की गाड़ी में ट्रक की टक्कर की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को तुरंत दूसरी कार की व्यवस्था करके लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

संबंधित समाचार