नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी: निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, आ गया बड़ा अपडेट  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे हैं । वह अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। निरीक्षण के बाद उद्घाटन की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। शुरुआत में सालाना 50 लाख यात्री आने का अनुमान है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों पर हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, जिसमें सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया जा रहा है।

इसके अलावा एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग की भी तैयारियां की जा रही हैं। दो दिन पहले ही यात्रियों के आगमन और विमान सेवाएं शुरू करने का सफल ट्रायल भी किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को भी यह ट्रायल किया जाएगा।

ये भी पढ़े : 

अमेठी में इंस्पेक्टर ने CHC अधीक्षक को दी गालियां... फाड़ा रजिस्टर, CMO ने दिए जांच के आदेश 

 

संबंधित समाचार