कानपुर के छात्र पढ़ाई के लिए जायेगें सिडनी... HBTU का MoU होने से रास्ता साफ, सीखेगें तकनीकों का नया ज्ञान
कानपुर, अमृत विचार। बेहतर पढ़ाई व तकनीकी ज्ञान के लिए एचबीटीयू के छात्र अब सिडनी जा सकेंगे। इसके लिए एचबीटीयू की ओर से हाल ही में दोनो विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है। समझौते के तहत दोनो विश्वविद्यालय एक दूसरे को तकनीकी अनुभव के साथ ही छात्रों का आदान प्रदान भी कर सकेंगी। खास बात यह है कि दोनो ही विश्वविद्यालय के शिक्षक भी एक दूसरे के संस्थानों में जाकर अपना अनुभव साझा कर सकेंगे।
एचबीटीयू का वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू होने के बाद अब विदेशी विश्विद्यालय के शिक्षक अगले वर्ष के जनवरी महीने में विश्वविद्यालय परिसर आ सकते हैं। इस दौरान वे विश्वविद्यालय के परिसर, कक्षाओं में पढ़ाई की स्थिति का निरीक्षण के साथ शिक्षकों के साथ बातचीत भी करेंगे।
इस दौरान वे अपने विश्वविद्यालय की भी सुविधाएं भी बताएंगे। उधर निरीक्षण के दौरान वे विश्वविद्यालय में हाने वाले शोध को भी समझेंगे। इन सब तैयारियों के साथ ही इस पर भी चर्चा होगी कि किस तरह से समझौते की शर्तों पर कार्य किया जा सके। उधर दोनो विश्वविद्यालय के छात्र भी एक दूसरे के विश्वविद्यालय में जाकर तकनीकी ज्ञान व शोध कार्य में हिस्सा ले सकेंगे।
इस दौरान वे इंटर्नशिप के लिए भी चयनित हो सकते हैं। इस तरह से हर साल एचबीटीयू से 10 छात्रों से अधिक विद्यार्थी वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय जा सकेंगे। छात्रों को मिली नई सुविधा पर डीन इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर प्रो संजीव कुमार ने बताया कि एचबीटीयू की ओर से हुए समझौते से सबसे अधिक लाभ यहां पर पढ़ने वाले छात्रों का होगा। वे पढाई के दौरान ही विदेश जाकर पढ़ाई करने और उसके बाद ही वहां से ही विदेश में रहकर शोध करने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे।
विदेशी छात्रों ने लिया दाखिला
एचबीटीयू में इस बार कई विदेशी छात्रों ने दाखिला लिया है। इनमें युनाइटेड अरब अमीरात और घाना जैसे देश के छात्र शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले सत्र से विदेशी छात्रों के प्रवेश लिए जाने की संख्या में इजाफा हो सकेगा। उधर संस्थान की ओर से इससे पहले आईएनटीआई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ भी संस्थान ने पूर्व में एमओयू किया है।
