Lucknow : 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षण में भेदभाव को लेकर अभ्यर्थियों ने फिर घेरा मंत्री का आवास

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पिछले कई महीनों से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने शनिवार को, एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास घेर लिया। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। इस बीच भारी पुलिस बल पहुंचा और अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा। 

राजधानी लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन करने वाले ये अभ्यर्थी 69 हजार शिक्षक भर्ती के हैं, जो आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए, कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक, हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली है। फैसला हमारे पक्ष में आया। अभी ये मैटर सुप्रीमकोर्ट में हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर सर्वोच्च अदालत में ठोस पैरवी नहीं हो रही। सुप्रीमकोर्ट में भी मजबूती के साथ हमारा पक्षा रखा जाए तो निश्चित रूप से हमें न्याय मिलेगा। 

सनद रहे कि इससे पहले भी ये अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ में मंत्रियों के आवास का घेराव कर चुके हैं। एक बार पहले भी मंत्री संदीप सिंह का आवास घेरा था। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर के बाहर भी अभ्यर्थी आक्रोश दर्ज करा चुके हैं। 

विरोध-प्रदर्शन में आए अभ्यर्थियों ने कहा कि शासन-प्रशासन को हमारी तकलीफ समझनी चाहिए। हम लोग खुशी में यहां विरोध करने नहीं पहुंच रहे हैं। हमारी समस्याएं हैं और हम उनका समाधान चाहते हैं।

ये भी पढ़े : 

अयोध्या में परिक्रमा के लिए बने 16 उपचार केंद्र.. 50 बेड रिजर्व; तैयारी पूरी इन स्थानों पर पुलिस, एम्बुलेंस रहेगी हर वक्त तैनात 

संबंधित समाचार