मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार दुर्घटना मामला: यूपीडा अधिकारियों और ट्रक चालक पर FIR दर्ज, लापरवाही का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

फिरोजाबाद। जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी से ट्रक की टक्कर के मामले में यूपीडा के अधिकारियों एवं ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। गत 23 अक्टूबर की रात को हाथरस से लखनऊ जाते समय प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार की एक ट्रक के टकराने से दुर्घटना हो गयी थी। इसमें मंत्री मौर्य बाल-बाल बच गईं थीं। 

इस मामले में मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आशीष सिंह ने रविवार रात्रि थाना नसीरपुर में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों एवं ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने बताया कि मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आशीष सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर में लिखा गया है कि एक लेन पर मरम्मत कार्य होने के कारण दूसरे लेन पर ही दोनों ओर का यातायात चल रहा था। इसमें कहा गया कि मंत्री की फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे चल रहे डीसीएम ट्रक का अचानक टायर फटने से उसकी दिशा बदल गई और वह पलट कर मंत्री की फॉर्च्यूनर कार से टकराते हुए निकल गया। 

ये भी पढ़े : 

प्रयागराज में रावेंद्र हत्याकांड में 25 हजार इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, ईंट-पत्थर से हत्या का है मामला 

 

संबंधित समाचार