Aadhar Card: 43 डाकघरों में कराएं अपडेट... नए आधार कार्ड भी बनवाएं, 31 Oct तक लगा रहेगा कैंप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर महानगर के 43 डाकघरों में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया गया है, आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन यहां ठीक कराया जा सकता है, यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह नया आधार कार्ड भी बनवा सकता है। कानपुर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एमके श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी के आधार कार्ड में नाम गलत है, जन्मतिथि गलत है, मोबाइल नंबर देना है या कोई अन्य संशोधन होना है तो कोई भी जरुरमंद डाकघर के कार्य अवधि में अपने नजदीकी डाकघर पर जाकर अपना आधार कार्ड ठीक करा सकता है। 

इन डाकघरों में संपर्क करें 

उप डाकघर अनवरगंज, अर्मापुर, आर्य नगर, बर्रा, बपिधनू, चकेरी एडी, जरीब चौकी, कॉटन मिल, एल्गिन मिल, गोविंदनगर, गोविंद नगर वेस्ट, हरजिंदर नगर, एचएनएस नगर, आईआईटी, इंडस्ट्रियल एस्टेट,जूही कालोनी, कानपुर कैंट, कानपुर यूनिवर्सिटी, कौशलपुरी, किदवई नगर, मंधना, मुंशीपुरवा, एनसी लाइन, नेपियर रोड, नरोना एक्सचेंज, नरवल, नवीन नगर, नवाबगंज, एनएच रोड, एनएचआई, पनकी, रतनलाल नगर, रावतपुर, आरके नगर, सचेंडी, सरसौल सर्वोदय नगर, शिवांस टेनरी, सीसामऊ, टीपी नगर, उद्योग नगर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बड़ा चौराहा शामिल हैं।

3 आधार केंद्रों पर नवीन पंजीकरण 

महानगर मंडल के 3 आधार केंद्रों (18 वर्ष तक एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के नवीन पंजीकरण के लिए)  नवाबगंज प्रधान डाकघर, कानपुर कैंट प्रधान डाकघर, एनएच रोड उप डाकघर में संपर्क कर सकते हैं। 

31 अक्टूबर तक कैंप लगा रहेगा

आगामी दिनों में केंद्रीय विद्यालय रक्षा विहार, श्याम नगर में 29 अक्टूबर से कैंप चल रहा है जो 31 अक्टूबर में लगा रहेगा जबकि प्रधान कार्यालय भारतीय आजाद मंच मकान नंबर 16, कृष्ण विहार, गल्लामंडी निकट समाधी पुलिया नौबस्ता में 3 नंबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक कैंप लगेगा। इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़े :
यूपी के इन तीन मंदिरों पर होगा AI कैमरे से सर्विलांस: यात्रियों पर रहेगी विशेष नजर, रियल-टाइम में सटीक डेटा में मिलेगी मदद 

 

 

संबंधित समाचार