100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थामा , आयुष्मान खुराना ने जताई ख़ुशी ....दिल से शुक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा ने भारतीय बाजार में 100 करेाड़ रूपये की कमाई कर ली है। इस सफलता के साथ, आयुष्मान ने एक नया इतिहास रच दिया है वह ऐसे युवा अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सफल फ्रेंचाइजी शुरू की हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में 'ड्रीम गर्ल', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल सावधान', 'थामा' और 'अंधाधुन' जैसी फ़्रेंचाइज़ की नींव रखी है, जिनमें से कई के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। 

आयुष्मान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "किसी अभिनेता के लिए व्यावसायिक सफलता बहुत बड़ा मानदंड होती है। मेरी तरह के सिनेमा के साथ इस सफलता का स्वाद चखना बेहद खास एहसास है, क्योंकि मुझे हमेशा से नया और यूनिक कंटेंट पसंद है। 

बतौर दर्शक भी मैं ऐसे ही सिनेमा से सबसे ज्यादा जुड़ पाता हूं। लोगों को इस तरह के सिनेमा को अपनाते, सराहते और दूसरों को सुझाते देखना एक अभिनेता के लिए वाकई अद्भुत अनुभव है। मुझे खुशी है कि मेरी कई फिल्में सफल फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं। मैं दर्शकों के इस प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभारी हूं।

ये भी पढ़े : 

OTT डेब्यू के लिए तैयार है बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी फेम निमृत कौर अहलूवालिया, इस सीरीज़ के लिए कर रही कड़ी मेहनत

संबंधित समाचार