सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के लिए सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'लौह पुरुष' को नमन किया और 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोया था और रियासतों का विलय कर देश को एकजुट किया था। 

सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाया और 562 रियासतों का विलय कर राष्ट्र की अखंडता को मजबूत किया। सरदार पटेल ने अंग्रेजों की चाल को नाकाम किया और एक मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होने कहा कि जो समाज को परिवारवाद, जातिवाद और अस्पृश्यता के आधार पर बांटने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। 

योगी ने कहा कि लौह पुरुष' ने कहा था, भारत की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, स्वीकार्य नहीं। इस दौड़ में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान शहर में देशभक्ति और एकता का माहौल दिखाई दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस दौरान हजरतगंज और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि व्यवस्था दौड़ समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। किसी भी ट्रैफिक समस्या की स्थिति में लोग कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य समेत मंत्रीमंडल के कई सदस्य शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के सुचारू संचालन और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। आयोजन स्थल के आसपास वाहनों की पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी।

यहां रहेगी रोक:

बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की दिशा में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

डीएसओ चौराहा से हजरतगंज और जीपीओ पार्क की तरफ रोक रहेगी।

रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा और हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे।

सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज और विधानसभा की ओर रोक रहेगी।

सुभाष चौराहा से हजरतगंज होकर विधानसभा की दिशा में रोक रहेगी।

संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहा से महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें हजरतगंज नहीं जा सकेंगी।

केकेसी तिराहा/चारबाग की ओर से आने वाली बसें हुसैनगंज की दिशा में रोक दी जाएंगी।

गोमतीनगर से आने वाली बसें विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगी।

कार्यक्रम के दौरान हजरतगंज चौराहा से रॉयल होटल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां से जा सकेंगे वाहन:

लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर।

पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा होकर।

कैसरबाग चौराहा, सिसेंडी तिराहा या बर्लिंग्टन चौराहा होकर।

सिकंदरबाग चौराहा से बालू अड्डा, 1090 चौराहा होकर।

चिरैयाझील तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर।

हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से कैसरबाग की दिशा में।

चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग की ओर।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था:

सीतापुर की ओर से आने वाले वाहन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित मल्टी-लेवल पार्किंग में खड़े होंगे।
अमीनाबाद व पश्चिमी जोन से आने वाले वाहन दारुलसफा की पार्किंग में रखे जाएंगे।

काकोरी और दुबग्गा से आने वाले वाहन नगर निगम के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़े होंगे।
अहिमामऊ की दिशा से आने वाले वाहन प्रेरणा स्थल के पास बने पार्किंग स्थल या प्रतिभा सिनेमा के निकट खड़े किए जाएंगे।

पूर्वी जोन से आने वाले वाहन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास मल्टी-लेवल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
कृष्णानगर और आलमबाग से आने वाले वाहन रायल होटल के सामने रोड पर खड़े किए जाएंगे।

स्कूल के बच्चों को लाने वाली बसें (छोटी और बड़ी) बच्चों को विधानसभा के सामने उतारकर अपनी पार्किंग केडी सिंह बाबू स्टेडियम में करेंगी।

 

ये भी पढ़े : 
National Unity Day 2025: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी लौह पुरुष की जयंती 

संबंधित समाचार