मुरादाबाद : दुकान में व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत
गोली की आवाज पर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे तो गखून से लथपथ मिला अंकित
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार: नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब मंडी समिति के सामने स्थित एक दुकान में व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गोली चलने की आवाज पर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे। उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर, एक खाली खोखा पास में मिला।उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं गोली मारी या मारी गई है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार व्यापारी अंकित चौहान दुकान पर अकेले थे। गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे। दुकान का शटर खुला था और अंदर अंकित खून से लथपथ पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष प्रताप सिंह, कोतवाली संजय पांचाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अंकित के पास उनकी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर थी। पुलिस को मौके से रिवाल्वर और एक खोखा बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल था।
पुलिस ने दुकान में आसपास में लगे सीसी फुटेज व मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी । गुरुवार दोपहर बाद देर शाम शब घर पहुंचने पर परिजनों का रोटी-बिलखते बुरा हाल था । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।
मानसिक तनाव की बात कह रहे परिजन
परिजनों ने बताया कि अंकित पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। चिंता में देखकर कई बार जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कभी कोई ऐसा संकेत नहीं दिया था। मौके पर मौजूद लोगों की चर्चा से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। चर्चा यह भी है कि व्यापार में घाटा होने के कारण वह मानसिक तनाव में चल रहे थे। वह अपने पीछे रिटायर्ड पिता भजनलाल, पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गए है। पुलिस का कहना है कि रिवाल्वर लाइसेंसी है।
