उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन पहुंचे काशी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उपराष्ट्रपति बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार सी.पी. राधाकृष्णन काशी पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे सिगरा रथयात्रा मार्ग पर श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। 

इससे पहले भी काशी तमिल संगमम के जरिए लघु भारत की तस्वीर पूरे देश ने देखी थी। दस मंजिला धर्मशाला में 140 के करीब वातानुकूलित कमरे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और काशी भ्रमण पर आने वाले भक्तों को बहुत सस्ती दरों पर कमरे मिलेंगे। काशी में बनी इस भव्य धर्मशाला से तमिलनाडु से रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। 

संबंधित समाचार