पीलीभीत: 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को विजिलेंस टीम ने पकड़ा, मची रही खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बीसलपुर, अमृत विचार: बरेली से आई विजिलेंस टीम ने तहसील कार्यालय परिसर से एक लेखपाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम लेखपाल को पकड़कर अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से तहसील कर्मचारियों में खलबली मची रही।

बीसलपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल संजीव कुमार गंगवार के पास ग्राम महादेवा का क्षेत्र है। इसके अतिरिक्त उसके पास ग्राम नवदिया सितारगंज का भी अस्थायी चार्ज है। ग्राम महादेवा निवासी सरताज ने तहसील कार्यालय में अपने गांव के लेखपाल संजीव कुमार गंगवार को कृषि भूमि का कुरा बंटवारा कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कई दिन बीतने के बाद भी लेखपाल ने कृषि भूमि का कुरा बंटवारा नहीं किय। जब कई चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ तो सरताज परेशान हो गए। लेखपाल इस काम के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। उसने लेखपाल को अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला भी दिया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।

परेशान होकर ग्रामीण ने बरेली विजिलेंस कार्यालय से संपर्क कर कॉल रिकॉर्डिंग में लेखपाल के द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की बात सुनाई। इसके बाद विजिलेंस की टीम कार्रवाई को तैयार हुई। पूरी प्लानिंग तय की गई। उसी आधार पर शुक्रवार को सरताज तहसील कार्यालय के पिछले हिस्से में पहुंचे और लेखपाल द्वारा मांगी गई धनराशि उसे देने के लिए बुलाया। जैसे ही ग्रामीण ने 10 हजार रुपये रिश्वत निकाल कर लेखपाल संजीव कुमार गंगवार को दी। वैसे ही पहले से मुस्तैद विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। अपने साथ गाड़ी में बैठाकर बीसलपुर कोतवाली पहुंचे। देर शाम तक कार्रवाई चलती रही और फिर टीम आरोपी को बरेली ले गई। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

संबंधित समाचार