प्रतापगढ़ : जनसेवा दिवस के रूप में मना राजा भैया का जन्मदिवस, समर्थकों संग काटा केक
56वें जन्मदिन समर्थकों ने किया रक्तदान,मरीजों वितरित किया फल
कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का 56वां जन्मदिवस जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया। समर्थकों ने रक्तदान,मरीजों को फल वितरण सहित जनसेवा से जुड़े कार्य कर दीर्घायु की कामना की।
बेंती कोठी पर सुबह से ही समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। देश के अन्य राज्यों से भी राजा भैया के हजारों समर्थक कोठी पहुंचे। समर्थकों के बीच आकर राजा भैया ने केक काटा और इतना प्यार स्नेह के लिए आभार जताया। राजा भैया ने समर्थकों से मिलकर बधाई स्वीकारी।

इस दौरान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, राजा भैया प्रतिनिधि हरिओम, कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष पति शिवकुमार तिवारी, उमाशंकर यादव, बबलू सिंह बछरौली, ब्लॉक प्रमुख पति संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह,विनोद यादव समेत समर्थक मौजूद रहे।
बिहार रोड नहर के बगल नवजीवन अस्पताल में साके सिंह,प्रमुख पति संतोष सिंह ने फीता काट के रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर के सहयोग से राजा भैया के जन्मदिवस पर 21 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान डा. रोहित सिंह, अमित सिंह,अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
