सैमसंग इनोवेशन कैंपस में 1600 को ट्रेनिंग, योगी देंगे सर्टिफिकेट
लखनऊ, अमृत विचार: कारपोरेट और सर्विस फील्ड की मांग के अनुसार अपडेट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए सैमसंग इंडिया के सहयोग से संचालित सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत गोरखपुर विश्वविद्यालय के 1600 विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग ली। इन विद्यार्थियों को शनिवार को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी से मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
