UP: आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची पर हमला बोलकर किया घायल
रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला आजाद नगर में मोहम्मद अय्यूब की पांच वर्षीय पुत्री माहेनूर शादी समारोह के दौरान घर के बाहर खेल रही थी।इसी दौरान वहां बैठे आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनते ही परिजन और आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। किसी तरह कुत्तों से बच्ची को छुड़ाया। हमले में माहेनूर के शरीर पर कई जगह जख्म आ गए। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। माहेनूर के पिता मोहम्मद अय्यूब ने आरोप लगाया, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने, नसबंदी और टीकाकरण की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में किसी और मासूम के साथ ऐसा हादसा न हो।
