Venkateswara Swamy Temple: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से 10 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर महिलाएं, पीएम-सीएम ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीकाकुलम। श्रीकाकुलम जिले के एक मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। काशीबुग्गा उपमंडल प्रभारी डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया कि भगदड़ पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे काशीबुग्गा शहर के वेंकटेश्वर मंदिर में हुई।
 
वहीं श्रीकाकुलम के जिलाधिकारी स्वप्निल दिनकर पुंडकर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “ हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सात की मौत घटनास्थल पर और तीन की मौत इलाज के दौरान हुई।” उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। गृह मंत्री वी. अनीता ने कहा कि इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कम से कम सात की उम्र 35-40 वर्ष के बीच है। गृह मंत्री के अनुसार, मंदिर पहली मंजिल पर ऊंचाई पर स्थित है और जब श्रद्धालु चढ़ रहे थे, तो रेलिंग टूट गई, जिससे एक कोने में खड़े लोग गिर गए और कुछ लोग उनके ऊपर गिर पड़े। यह उल्लेख करते हुए कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर एक निजी मंदिर है और धर्मस्व विभाग के अधीन नहीं है, अनीता ने कहा कि हर शनिवार को यहां 1,500 से 2,000 श्रद्धालुओं का आना आम बात है। उन्होंने कहा कि शनिवार को एकादशी और कार्तिक मास का अवसर होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने से यह घटना हुई।
 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। अधिकारियों के अनुसार श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे भगदड़ मचने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं। मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, "आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने की घटना से दुखी हूं। अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पीएमओ ने कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। 
 
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ से मुझे बहुत दुख हुआ है। यह बहुत दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नायडू ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों और स्थानीय नेताओं को भगदड़ स्थल पर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
 
G4p0tJOXYAAy-a3
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
 
 
योगी ने एक्स पर लिखा , " श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद घटना में लोगों की असामयिक मृत्यु से अत्यंत व्यथित हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान वेंकटेश्वर से प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं। इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत दुखद होती हैं और पूरा देश इस पीड़ा में एक साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।" मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने हादसे में उत्तर प्रदेश से किसी के प्रभावित होने की स्थिति में तत्काल राहत और सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। 
 

संबंधित समाचार