EC एक संवैधानिक संस्था... बदलापुर महोत्सव में बोले हिमाचल के राज्यपाल- SIR कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है और चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर राजनिति करना ठीक नहीं है। बदलापुर में तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एसआईआर पर पूछे गये सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग वर्षों पूर्व भी ऐसा किया था कि सही लोग मताधिकार से वंचित न हो, गलत लोग मताधिकार न करें, यह चुनाव आयोग अधिकार है। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का सदस्य होना उनके लिए गौरव की बात है। इसके पूर्व राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बदलापुर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रहे 576 जोड़ो की शादियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद देने देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना बहुत ही अच्छी और जनोपयोगी है। 

शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी करा कर के जो पुण्य हासिल कर रहे हैं वह अपने आप में अनूठा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही चाहते हैं कि गरीबों के लड़कियों की शादी अच्छे तरीके से कराई जाए, जिससे वह अपने जीवन में सुखी रहे और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

cats

उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का भी प्रतीक है। सामूहिक विवाह का यह आयोजन एक बहुत ही नेक और सराहनीय पहल है। यह उन परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बेटियों के विवाह का खर्च वहन करने में कठिनाई महसूस करते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, और यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी बेटी शादी के बंधन से वंचित न रहे।  उन्होंने कहा कि परिसर में यहां 576 से अधिक जोड़े एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं।

हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों ने इस अवसर पर भाग लिया है, जो हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक सौहार्द की मिसाल है। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि धर्म या जाति से ऊपर उठकर हम सब एक साथ खुशियां मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण भी मौजूद रहे उन्होंने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

संबंधित समाचार