Computer Operator Exam: कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में 11981 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 20,036 हजार ने कराया था पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन के दो साल बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा लखनऊ में बने 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 8,055 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं 11981 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस परीक्षा के लिए कुल 20,036 अभ्यर्थी ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में प्रतिबंधित इलेक्ट्रिक समान, खाने का सामान, ज्वेलरी, घड़ी व अन्य वस्तुएं साथ में ले जाने पर रोक थी।

वर्ष 2023 में कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए। विभाग की उदासीनता के कारण परीक्षा दो वर्ष बाद आयोजित की गई। परीक्षा में इंटरमीडिएट के साथ ही डिप्लोमा इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, पीजीडीसीए, सीसीसी, ओ लेवल व अन्य तकनीक कोर्स करने वाले अभ्यर्थी योग्य थे। भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया था कि अगर किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन में कोई भी प्रमाण पत्र गलत मिलते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा से भी बाहर कर दिया जाएगा। आशंका है कि आवेदन करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने कुछ गलत दस्तावेज लगाए थे। इसलिए शामिल नहीं हुए। इसमें ट्रिपल सी, डिप्लोमा इंजीनियरिंग व पीजीडीसी व अन्य तकनीकी कोर्स के प्रमाण पत्र की दोबारा जांच की जाएगी।

संबंधित समाचार