IND W vs SA W Final weather update: जानें नवी मुंबई में भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में कैसा रहेगा वेदर, बारिश की आशंका या साफ आसमान?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नवी मुंबईः कल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। लीग चरण में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जहां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी क्षणों में 3 विकेट से जीत हासिल की। अब भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करते हुए पहली बार विश्व खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। मैच शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि फाइनल के दिन नवी मुंबई का मौसम कैसा रहने वाला है?

नवी मुंबई में मौसम की स्थिति

2 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल में बारिश बाधा डाल सकती है। पूरे मैच के दौरान आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है और खासकर शाम के वक्त वर्षा होने के आसार हैं। AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 4 से 7 बजे के बीच 50% से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। शाम ढलते ही तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

दिन में नमी का स्तर काफी ऊंचा रहेगा, जिससे दूसरी पारी में ओस बड़ा रोल निभा सकती है। ऐसे हालात में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुनना पसंद कर सकती है।

फाइनल में स्कोर का अनुमान

मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इस ग्राउंड पर 4 मैच खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 203 रनों का बचाव सफलतापूर्वक किया था। भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी थी। भारत-बांग्लादेश का एक मैच भी यहीं हुआ, लेकिन बारिश की वजह से परिणाम नहीं निकल सका।

इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर इतिहास बना दिया। यह महिला वनडे में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। सेमीफाइनल के पैटर्न को देखते हुए फाइनल में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है, जो हैरानी वाली बात नहीं होगी।

संबंधित समाचार