भारतीय बेटियों ने जीता विश्व कप! लखनऊ में आधी रात सड़कों पर 'जीत' की दीवाली

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। यह सिर्फ एक विजय नहीं थी, यह महाविजय थी! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप पर कब्जा कर लिया है। यह सपना सच होते ही, राजधानी लखनऊ में देर रात तक ज़बरदस्त जश्न मनाया गया, जहाँ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की तारीफ़ में पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। भारतीय वीरांगनाओं ने जब जीत हासिल की, तो पूरे लखनऊ में 12 दिन बाद एक बार फिर दीपावली मनाई गई। 

Untitled design (6)

आधी रात को चौक-चौराहे, अलीगंज, हजरतगंज और गोमती नगर,कपूरथला,इंदिरानगर राजाजीपुरम , कुंडरी रकाबगंज,सहित कई प्रमुख स्थानों पर लोगों ने जमकर पटाखे चलाए।

Untitled design (7)

वहीं इस दौरान आतिशबाजी की रोशनी से शहर का आसमान सतरंगी हो उठा। जीत के एहसास के बाद पल भर के लिए सब कुछ ठहर गया, फिर खुशी के आंसू और मिठाइयों-बधाइयों का दौर शुरू हो गया। महिलाएँ हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतर पड़े। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से हर सड़क और गली गूंज उठी।

यूपी की दीप्ति बनीं जीत की हीरो

भारतीय टीम के इस दमदार प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का योगदान ऐतिहासिक रहा। 40वें ओवर में अनरी डर्कसन का विकेट लेने के बाद, दीप्ति ने 42वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फार्ट और फिर क्लोई ट्राइऑन को आउट कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

Untitled design (8)

दीप्ति की गेंद पर जब क्लर्क का आखिरी कैच पकड़ा गया, तो देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Untitled design (9)

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति की बल्लेबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। चौक चौराहे से लेकर कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहे तक ढोल पर नाचते-गाते युवाओं ने देर रात तक जश्न मनाया।

Untitled design (10)

लखनऊ क्रिकेट अकादमी में भी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जीत पर तिरंगा लहराया।

ये भी पढ़े :
चित्रकूट में बड़ा सड़क हादसा : बस और जीप की टक्कर में 3 भाइयों की मौत, 5 अन्य लोग घायल

 

संबंधित समाचार