UP News: मथुरा में होगा रालोद का राष्ट्रीय अधिवेशन, इस दिन होगी औपचारिक घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 16 नवम्बर 2025 को मथुरा में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में देशभर से रालोद के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने सोमवार को जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि रालोद का सदस्यता अभियान 14 अप्रैल 2025, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आरम्भ किया गया था, जो 31 अक्टूबर 2025, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तक चला। सदस्यता अभियान से लाखों नए कार्यकर्ताओं ने रालोद से जुड़कर किसानों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों की आवाज़ को और मजबूत किया।

संबंधित समाचार