Amethi News: कम्पाइन मशीन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, विशेश्वरगंज बाजार में हादसे से मचा हड़कंप
अमेठी/संग्रामपुर, अमृत विचार: थाना संग्रामपुर क्षेत्र के वंशवनपटी मजरा भैरोपुर निवासी विश्वनाथ यादव (65 वर्ष), पुत्र रामजोर यादव की मंगलवार को विशेश्वरगंज बाजार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ यादव वंशवनपटी मोड़ पर विशेश्वरगंज–कालिकन मार्ग पर चाय की दुकान चलाते थे। मंगलवार को वह दुकान का सामान खरीदने के लिए मोनू की दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान पके धान की फसल काटने जा रही एक कम्पाइन मशीन ने बाजार में उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ यादव को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के पुत्र परमात्मा दिन यादव, सचिन यादव, अन्य परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर थाना संग्रामपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
