Bareilly: 148 करोड़ की लागत से संवरी पुरानी जिला जेल, अब बंदी होंगे शिफ्ट
बरेली, अमृत विचार। 148 करोड़ रुपये की लागत से सिविल लाइंस स्थित पुरानी जिला जेल संवारने का काम पूरा हो गया है। जेल में 2579 बंदियों के रहने की क्षमता वाले बैरक तैयार किए गए हैं।
बीते दिनों सीडीओ देवयानी के निरीक्षण के बाद जेल को गृह विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके बाद केसरपुर स्थित सेंट्रल जेल-2 से विचाराधीन बंदियों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। करीब 10 साल पहले कचहरी के पास स्थित जिला जेल को केसरपुर में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद काफी समय तक जेल बंद रही। कुछ साल पहले पुरानी जेल को संवारने की कवायद शुरू हुई।
लोक निर्माण विभाग ने 68.15 एकड़ जमीन में बनी इस जेल के लिए 172 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। जेल में तीन तरह के कार्य पुराने हिस्सों को ध्वस्त कर नव निर्माण, मरम्मत और नए हिस्सों का निर्माण किए गए। अब जेल की क्षमता बढ़कर 2579 हो गई है, जो पहले 1185 थी। हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होते ही जेल में बंदियों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो जाएगी।
