खबर का असर: सीडीओ ने लिया संज्ञान...बिथरी में मानकों के विपरीत बने मॉडल पीएम आवास की होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी ब्लॉक परिसर में बने मॉडल पीएम आवास की जांच होगी। सीडीओ देवयानी ने सोमवार के अंक में प्रकाशित खबर ''''ऐसा पीएम आवास का मॉडल...जो पूरे ब्लॉक के आवासों का नक्शा ही बिगाड़ दे ! '''' का संज्ञान लेते हुए पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को जांच सौंपी है। साथ ही, बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई। सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जांच में आवास में खामियां मिलीं तो बीडीओ पर कार्रवाई तय है।

दरअसल, ब्लॉक परिसर में 1.20 लाख रुपये की लागत से बनाए गए मॉडल पीएम आवास को मॉडल के तौर पर बनाकर ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में इसी तरह के आवास बनाने की बात कही गई थी, लेकिन कमाई के चक्कर में जिम्मेदारों ने इस आवास का नक्शा ही बिगाड़ दिया। शासन से तय मानकों की अनदेखी कर बनाए गए इस आवास में न तो शौचालय बनवाया गया, न किचन और स्नानघर। यही नहीं, सरकारी धन का बंदरबाट करने को आवास की चार दीवारों में से एक दीवार पुरानी ही रहने दी गई। 

यही नहीं, यह आवास एक माह में बनकर तैयार होना था, लेकिन बीडीओ ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। छह माह से यह अधूरा पड़ा हुआ है। सीडीओ ने सोमवार को बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता को कार्यालय तलब कर पहले मॉडल पीएम आवास के बारे में पूछा फिर फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए। पीडी डीआरडीए मंगलवार को ब्लॉक परिसर में बने मॉडल आवास की जांच करने जाएंगे। सीडीओ का कहना है कि शासन के तय मानक के अनुरूप पीएम आवास में निर्माण कार्य नहीं मिला तो बीडीओ समेत जो भी इसमें संलिप्त मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तो तत्कालीन बीडीओ भी कार्रवाई होना तय
जानकारी के मुताबिक इस आवास का निर्माण कार्य पूर्व बीडीओ के समय में ही शुरू हो गया था। बिना नक्शा के काम कराने पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया था, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। इसके बाद नए बीडीओ कौशल गुप्ता ने चार्ज संभाला, लेकिन उन्होंने भी मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य जारी रखा। ऐसे में जांच की आंच तत्कालीन बीडीओ पर आना भी तय मानी जा रही है।

 

संबंधित समाचार