बहराइच : पेड़ से लटकता मिला हत्यारोपी का शव, किशोरी की हत्या का लगा था आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में हत्या के संदिग्ध आरोपी का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मझरा ग्राम निवासी किशोरी निशा का शव रविवार की शाम एक बाग में मिला था। किशोरी के गले पर धारदार हथियार के निशान थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

मृतका के परिजनों ने तहरीर देते हुए इलाके के रमेश नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि इस बीच बीती देर शाम आरोपी रमेश का शव सहज राम पुरवा के समीप एक जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 

उधर, रमेश के भाई शिव पूजन ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या इलाके के राम गोपाल द्वारा की गई है। शिव का कहना है कि राम गोपाल ने पहले निशा की हत्या की, और उसके बाद रमेश को मारकर उसका शव लटका दिया।

थाना प्रभारी राम नरेश ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है, जो इस घटना के पीछे का कारण हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।  

संबंधित समाचार