पंचायत चुनाव : ड्राफ्ट नामावलियों की पाण्डुलिपि 24 तक तैयार करने के डीएम ने दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। डीएम अविनाश सिंह ने सोमवार शाम त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर सभी एसडीएम को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक में ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पाण्डुलिपि 24 नवम्बर तक तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों को तैयार कराए जाने के कार्य की समीक्षा की। उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक 2850 फार्म प्राप्त हुए हैं और 6 नवंबर तक निर्वाचन फार्म जमा हो सकते हैं। इस पर निर्देश दिए कि फार्मों की पात्रता की जांच कराएं।
बैठक में विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन की मतदाता सूची में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रश्नोत्तर के माध्यम से गहनता से समीक्षा की गयी। निर्देश दिए कि अभियान के दौरान प्राप्त फार्मों की जांच कराएं। साथ ही समस्त ईआरओ व एईआरओ अभियान के दौरान प्रतिदिन बीएलओ को सेंस्टाइज अवश्य करें। संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराने के बाद उप जिलाधिकारी के स्तर से विलोपन की कार्रवाई कराएं। एसडीएम के माध्यम से गणना पत्रकों के अनुसार परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन के संख्यात्मक विवरण की फीडिंग कराएं और ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का बीएलओ से सत्यापन कराएं। उप जिलाधिकारी लॉगिन से स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने की कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेंडर के माध्यम से परिवर्धन, संशोधन और विलोपन का डाटा फीड कराने के लिए हस्तलिखित पाण्डुलिपि सूची जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को प्राप्त कराने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पाण्डुलिपि 24 नवम्बर तक तैयार करें। इसमें समस्त ईआरओ, एईआरओ और कंप्यूटर ऑपरेटर्स लगाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सभी एसडीएम उपस्थित रहे।
