Junior Archery: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगेगा तीरंदाजों का मेला, सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज, 450 खिलाड़ी होंगे शामिल
बाराबंकी, अमृत विचार। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 6 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक प्रदेश स्तरीय 10वीं सब जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 450 बालक-बालिका तीरंदाज हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, रिकर्व और कंपाउंड राउंड की स्पर्धाएँ आयोजित होंगी। यह प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन समारोह 7 नवंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय होंगे। समारोह की अध्यक्षता अजय गुप्ता, महासचिव उत्तर प्रदेश तीरंदाज़ी संघ, करेंगे। प्रतियोगिता संचालन की जिम्मेदारी कॉम्पीटिशन डायरेक्टर बलराम कृष्ण यादव और वेद कुमार को सौंपी गई है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के सचिव कपिल वर्मा ने दी।
