राज्यकर और परिवहन विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान, 11 बसों पर कार्रवाई
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार कार्मिक एवं राज्य कर विभाग सचल दल और परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के अधिकारियों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक पखवारे में दो दिन का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जाना तय हुआ। राज्यकर तथा परिवहन विभाग के फील्ड स्तरीय अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करेंगे। इस सिलसिले में मंगलवार को दोनों विभागों की ओर से प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
यात्री वाहन में परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए माल ढोया जाता मिला। कुल 11 वाहनों पर संयुक्त कार्यवाही हुई। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पांडेय ने बताया कि उक्त कार्यवाही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट तथा लखनऊ-कानपुर रोड स्थित किसान पथ की सर्विस लेन के पास की गयी। इनमें से छह बस बंद कर दी गईं। वहीं पांच का चालान किया गया। ऐसे वाहनों पर दोहरी कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग तो नियम विरुद्ध संचालन पर टैक्स वसूलेगा वहीं राज्यकर विभाग जीएसटी चोरी पर टैक्स वसूलेगी।
चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की ओर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजीव कुमार बंसल, यात्रीकर अधिकारी, एसपी देव, अनीता वर्मा, आभा त्रिपाठी, मनोज कुमार तथा राज्य कर विभाग के सचल दल अधिकारियों में रमेश कुमार, सहायक आयुक्त, सचल दल-1, श्याम सुन्दर पाठक, सहायक आयुक्त, सचल दल-2, खुशबू, सहायक आयुक्त, सचल दल-3, रवीश कुमार सिंह, सहायक आयुक्त सचल दल-4 तथा श्यामवीर सिंह, सहायक आयुक्त, सचल दल-5 आदि उपस्थित रहे।
