बनकर तैयार हैं नक्षत्रशाला और साइंस पार्क... आगरा में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, जल्द होगा शिलान्यास  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में नक्षत्रशाला और साइंस पार्क का शिलान्यास छह नवंबर को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री अनिल कुमार करेंगे। इस नक्षत्रशाला और साइंस पार्क को बनाने के लिए करीब 40 करोड़ की लागत आएगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शाहगंज इलाके में ये नक्षत्रशाला और साइंस पार्क बनेगा 11149 वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। 

शिलान्यास के बाद 18 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का भी लक्ष्य रहेगा। 2023 में मंत्रिमंडल को हुई बैठक में नक्षत्रशाला और साइंस पार्क का प्रस्ताव पास हुआ था। अब निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। जानकारी के मुताबिक नक्षत्रशाला और साइंस पार्क हॉल, साइंस वर्क शॉप, पैंट्री और आधुनिक शौचालय जैसी व्यवस्थाएं रहेंगी। 

पूरा परिसर विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, खगोल शास्त्र और तकनीकी शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा। आगरा में पर्यटक बड़ी तादात में आते हैं। लिहाजा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। व्यापार के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा। 

1149 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में विकसित होने वाले इस प्रोजेक्ट में 2006 वर्ग मीटर में ग्राउंड फ्लोर पर नक्षत्र शाला का निर्माण होगा तो वहीं 4943 वर्ग मीटर में साइंस पार्क बनेगा। इसके अलावा 1186 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढांचा बनाया जाएगा। 

ये भी पढ़े : 
सज कर तैयार हैं काशी... लाखों दीपों का गवाह बनेगी नगरी, गंगा की रेत पर दिखेगा आतिशबाजी का नजारा 

 

संबंधित समाचार