Rampur: आजम खां से मिले सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। जौनपुर निवासी सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने पूर्व मंत्री आजम से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब 2 घंटे तक चली मुलाकात में चुनाव 2027 की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूर्व मंत्री को लेखक प्रेम प्रकाश की पुस्तक हिस्ट्री देट इंडिया इग्नोर्ड भेंट की।

शहर के मोहल्ला घेर बाज खां स्थित आवास पर मंगलवार की रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की पूर्व मंत्री से करीब दो घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कोर टीम के सदस्य हैं और आजम खां के खिलाफ हुए अन्याय के मुद्दे पर राष्ट्रीय मीडिया में लगातार मुखर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाया है और आजम खान के समर्थन में आवाज उठाई है। इस मुलाकात को पार्टी के भविष्य की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बिहार चुनाव में नहीं जाने पर आजम ने जताया अफसोस
पूर्व मंत्री आजम खां ने बिहार चुनाव में नहीं जाने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा कारणों के कारण बिहार नहीं जा सके हैं। कहा कि बिहार में जंगल राज खत्म होना चाहिए और कानून का राज हो और इसमें हम लोग हिस्सेदार बन सकें। बोले- फिर यही कहूंगा कि किसी जज्बाती नारे पर या किसी बहलावे पर लोग अपनी ताकत को नहीं बांटें। जिनका मकसद ही टुकड़े-टुकड़े कर खत्म कर देना है, आपको बांटकर फासिस्टों को ताकतवर बनाना चाहते हैं। इसके लिए किसी तालीम,इल्म और डिग्री की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए जरूरत है कि आप खुद अपने ऊपर तरस खाएं अपने ऊपर रहम करें मुल्क पर रहम करें वरना यह मौका शायद बार-बार नहीं आएगा। कहा कि बिहार के लोग एकजुट होकर लोकतंत्र के हक में वोट करें।

संबंधित समाचार