बाराबंकी : श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया 556वां प्रकाश पर्व, हर धर्म के लोग पहुंचे गुरुद्वारे, सभी ने टेका माथा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार : सिख धर्म के प्रथम गुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाजपत नगर में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

शुक्रवार से आरंभ हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सहज पाठ बुधवार को संपन्न हुआ। प्रकाश पर्व के दिन सुबह से ही गुरुद्वारे में प्रभात फेरी, कीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक मनमोहक कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह तथा अमृतसर से आए भाई अमृतपाल सिंह ने शबद कीर्तन और भजन प्रस्तुत कर संगत को भाव-विभोर कर दिया। भाई अमृतपाल सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवनी और सिख धर्म की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए संगत को प्रेरित किया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया, जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक पंगत में बैठकर ग्रहण किया। शाम को विशेष दीवान का आयोजन हुआ, जिसमें रागी जत्थों द्वारा कीर्तन-भजन किए गए और देर रात तक आतिशबाजी ने माहौल को आलोकित किया। भव्य आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, रामकुमारी मौर्य, पूर्व एमएलसी राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार