Bareilly: गुडमैरिज हॉल और एवान-ए-फरहत पर लटकी बुलडोजर कार्रवाई की तलवार  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सूफी टोला में मौजूद शहर के सबसे पुराने मैरिज हॉलों में शुमार गुड मैरिज व एवान-ए-फरहत पर बुलडोजर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में दोनों ही मैरिज हॉल के संचालकों को नोटिस जारी हुआ था। कार्रवाई के लिए फोर्स भी मांगी गई थी। सोमवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई का शोर मचा। लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि पुलिस मौजूद रही।

दरअसल बरेली में हुए बवाल के बाद से ही शहर में मौलाना तौकीर रजा खां के करीबियों और मददगारों पर गाज गिरनी जारी है। फहाम लॉन, फ्लोरा गार्डन, मन्नत, हमसफर जैसे मैरिज लॉन और पहलवान साहब की मजार वाली दुकाने जहां सील कर दी गईं तो वहीं मौलाना के सबसे करीबी आरिफ और डॉ. नफीस की संपत्तियों पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरज चुका है। 

सोमवार को सूफी टोला स्थित गुड मैरिज हॉल व एवान-ए-फरहत मैरिज हॉल पर बुलडोजर कार्रवाई की बात कही जाने लगी। बारादरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर बरेली विकास प्राधिकरण का कोई अधिकारी नहीं आया। इधर आसपास के लोग भी जमा होने लगी। कहा जा रहा है कि फिलहाल कार्रवाई को स्थगित किया गया है। मगर दोनों ही मैरिज हॉल के संचालकों समेत आसपास के लोगों में खलबली मची रही।

संबंधित समाचार