एक साल के अंदर टूटे दो निकाह, दिया तीन तलाक, विदेश भागे पति, पीड़िताओं ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार : निकाह के एक साल के भीतर दो विवाहिताओं का वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया। इनके पति तीन तलाक कहकर विदेश भाग गए हैं। सुलह की सारी कोशिश बेकार जाने के बाद पीड़िताओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीबाग नाला पार दक्षिणी का है, जहां की सना परवीन ने बताया कि उसका निकाह 31 दिसंबर 2024 को हुआ था। काफी दहेज दिए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष ने बाइक व एक लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर सना को प्रताड़ित किया गया। इसी दौरान उसके पुत्र का जन्म हुआ। पति सऊदी अरब चला गया और वहीं से फोन पर धमकियां देता रहा। 30 सितंबर को उसे घर से निकालकर बच्चा छीन लिया गया। सुलह की कोशिश करने पर पति ने फोन पर तीन बार “तलाक” बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। 

दूसरा मामला थाना मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव का है। यहां के रहने वाले मो. रफीक अंसारी की पुत्री का निकाह 29 अप्रैल को गांव के ही अली हसन पुत्र स्व. अब्दुल कासिम के साथ हुआ था। विवाह में दहेज व उपहार देने के बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से असंतुष्ट रहा और जल्द ही पति, सास सालिहा बानो, देवर मो. हसन तथा ममिया ससुर रईस अंसारी ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद अली हसन ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और समाज के बीच तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता तोड़ दिया। बाद में सुलह की बात चली, लेकिन इस बीच आरोपित पति को विदेश भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : IND vs AUS 4th T20 : भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बनाई बढ़त

संबंधित समाचार