कानपुर : हिस्ट्रीशीटर के साथी ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, सीने पर पैर रखकर गला दबाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा में हिस्ट्रीशीटर के साथी ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। आठ घंटे तक युवक को कमरे में बंदकर यातनाएं दीं। सीने पर पैर रखकर गला दबाकर हत्या की कोशिश की। मारपीट का सात वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट का सात वीडियो वायरल हुआ। जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा का साथी एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर पीटते नजर आ रहे हैं। आरोपी का साथी युवक की पिटाई का वीडियो बना रहा है। हिस्ट्रीशीटर का साथी पीड़ित युवक से कहता है कि धीरे आवाज में बात कर, इसके बाद कई थप्पड़ जड़े। पीछे से वीडियो बनाने वाले की आवाज आती है कि पांडेय हट जा।

वीडियो बनाने वाला युवक उससे पूछ रहा कि अजय मिश्र बोल रहे हो। अजय मिश्र तुमसे बड़ा है कि छोटा। पीड़ित युवक कहता है कि भैया हैं हमारे। फिर वीडियो बनाने वाला युवक कहता है कि अपना नाम लेने की औकात नहीं है क्या तुम्हारी। पीड़ित कहता है कि अगर यह कह दो कि हमने अमन हिस्ट्रीशीटर के लिए कुछ शब्द कहा है, तो हम गलत है। फिर हमें जान से मार देना।

वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबाकर सिर दीवार में भिड़ाता है। बाद में युवक को कुर्सी पर बैठाकर उसकी ही बनियान से उसका गला घोंटता है। समीप ही शराब से भरा गिलास रखा है। पीड़ित युवक रो रहा है। पीटने वाला दबंग युवक को बिस्तर पर गिराकर उसके सीने पर पैर रखकर गला दबाता है।

पिटाई के दौरान पीड़ित युवक को उल्टियां होती हैं, वह बेसुध हो जाता है। होश में आने पर उससे कमरा साफ कराया जा रहा है। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक कुछ समय पहले तक जरौली फेस-वन निवासी हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा के साथ रहता था। उसका हिस्ट्रीशीटर से विवाद होने पर कमरे में बंधक बनाकर उसकी पूरी रात पिटाई की गई।

मारपीट का पूरा वीडियो हिस्ट्रीशीटर ने ही बनाया है। ऐसी चर्चा हैं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि आवाज उसी की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच में जुट गई है। बर्रा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो मिले हैं, आरोपियों और पीड़ित की तलाश में टीम लगी है। कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार