अखिलेश यादव के घर बेटे के साथ पहुंचे आजम खान, अखिलेश का दिखा शायराना अंदाज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। एक लंबे अरसे बाद आजम खान गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे। पार्टी नेताओं से मिलने के बाद शुक्रवार को वह लखनऊ यादव के घर पहुंचे। साथ में आजम के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, " न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर आए।"

आजम खान करीब 23 महीनों की जेल काटकर बीते सितंबर माह में जमानत पर बाहर आए थे। सीतापुर जेल में उन्होंने एक लंबा अरसा बिताया। इससे पहले भी 27 महीनें जेल में बिताने के बाद वर्ष 2022 में रिहा हुए थे। 

अक्टूबर में अखिलेश यादव, आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर गए थे। अखिलेश यादव और आजम खान की वो मुलाकात ऐसे वक्त हुई थी, जब लखनऊ में बसपा सुप्रिमों पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैली थी। चर्चा ये आम हुई थी कि आजम खान मायावती के साथ जा सकते हैं। हालांकि आजम खान या उनके परिवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। लेकिन जब अखिलेश यादव उनसे मिलने घर पहुंचे, तो दोनों नेताओं के बीच अकेले में बातचीत हुई। 

बाद में आजम खान ने साफ किया कि वह समाजवादी पार्टी के इकलौते जीवित फाउंडर सदस्य बचे हैं। इसलिए अब दूसरे दलों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं। वह समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे।

जेल से छूटकर आए आजम खान अस्वस्थ थे। इलाज कराने के बाद अब वह लखनऊ पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि इसी के साथ आजम खान अब सक्रिय रूप से राजनीति में जुट जाएंगे।

संबंधित समाचार