बहराइच : रूपईडीहा पुलिस को बड़ी सफलता, 25 लाख की स्मैक के सात दो को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की रूपईडीहा पुलिस ने नेपाल निवासी दो मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 651/02 के पास विजय चौधरी (31), निवासी कोहलपुर, वार्ड संख्या 03, थाना कोहलपुर, जिला बांके, नेपाल को 15 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी समय पिलर संख्या 651/11 के पास अभियुक्त आशाराम थारू (30), निवासी वार्ड नम्बर 3, गाँवपालिका नौबस्ता, थाना कोहलपुर, जिला बाँके, नेपाल, को 14 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में स्थानीय थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को सदर बहराइच के समक्ष पेश किया गया है। 

संबंधित समाचार