बाराबंकी : छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती का अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
बाराबंकी, अमृत विचार। घर से बाहर निकलते ही युवती से छेड़छाड़ का परिजनों ने विरोध किया तो तीन युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया। परिजनों ने युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री 3 नवंबर को बाराबंकी शहर किसी कार्य से गई थी।
देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। तहरीर में कहा गया है कि कुछ समय पूर्व पिंटू यादव पुत्र रामलाल निवासी रुस्तमपुरवा युवती से छेड़छाड़ किया करता था। परिवार द्वारा मना करने पर आरोपी ने धमकी दी थी कि वह युवती को उठा ले जाएगा।
मां का आरोप है कि पिंटू यादव ने जेपी शर्मा, दीपेश यादव और लवकुश यादव की मदद से उनकी पुत्री को जबरन उठा लिया है। आशंका है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना कर सकते हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
किशोरी छात्रा को भगा ले गए दो युवक
शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा को दो युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में चाचा ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी कक्षा 10 की छात्रा है, 4 नवम्बर को सुबह अपने घर से पढ़ाई के लिए स्कूल गई थी। समय समाप्त होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
घरवालों ने लड़की के मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें एक नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने बताया कि लड़की देवा में है, पर उसने अपना नाम नहीं बताया। हालांकि कॉलर आईडी पर नियाज नाम दिखा। उसने दिए गए दूसरे नंबर पर शाम को कॉल की तो लड़की ने कॉल काट दी। इसके बाद दोनों नंबर स्विच ऑफ हो गए। आरोप है कि नियाज और आमिर नामक युवक उसकी नाबालिग भतीजी को भगा ले गए हैं।
