बरेली : लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज से चलेगी
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। ट्रेन लखनऊ से सीतापुर होते हुए शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की स्टेशनों पर पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।
उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर सुबह 09:30 बजे, बरेली जंक्शन पर 10:30 बजे, मुरादाबाद स्टेशन पर 11:30 बजे, नजीबाबाद स्टेशन पर 12:30 बजे और रुड़की स्टेशन पर दोपहर 1:40 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंचेगी। ट्रेन के प्रथम आगमन पर बरेली समेत सभी स्टेशनों पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में स्टेशन परिसर तिरंगे और पुष्पमालाओं से सजे रहेंगे।
