Cricket Championship: प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी क्रिकेट चैंपियनशिप में पवन ने दिलाई सीएएल को शानदार जीत
लखनऊ, अमृत विचार : मैन ऑफ द मैच रहे पवन सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मुकाबले में अलीगढ़ को छह विकेट से हराया। शुक्रवार को जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में पवन ने तीन ओवर में एक मेडन सहित 22 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ की टीम 18.1 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अनुज प्रेम राय ने 44 गेंदों में 81 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। सीएएल की ओर से आकाश श्रीवास्तव, आतिफ साजिद, विप्रज निगम और पवन सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान हिमांशु सिंह ने 24 गेंदों में 35 रन और करण सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 32 रन की उपयोगी पारी खेली।
वहीं, एक अन्य मुकाबले में डीसीए बहराइच ने वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन को दो विकेट से मात दी। वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। जवाब में बहराइच ने आठ विकेट खोकर 141 रन बनाते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम से तहा ने तीन विकेट लिए, जबकि आर्यन ने 32 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की विजयी पारी खेली।
