बंधन बैंक के प्रबंधक और कर्मचारियों समेत कई पर जालसाजी की FIR... आधार-पैन लेकर खोला फर्जी खाता, ठगी के रुपये मंगाए
हुसैनगंज- कैसरबाग में सीमा विवाद के बाद हजरतगंज में दर्ज हुई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: शालीमार स्क्वायर लालबाग स्थित बंधन बैंक के प्रबंधक, कर्मचारियों और एक एजेंट के खिलाफ जालसाजी का मामला हजरतगंज थाने में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट बैंक कर्मचारी के परिचित सुरेंद्र वर्मा ने दर्ज कराई है। आरोप है कि बैंक कर्मचारी ने आधार और पैन कार्ड लेकर फर्जी खाता खोलकर उसमें ठगी के सात लाख रुपये मंगाए।
निलमथा बाजार कैंट निवासी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि एकता नगर, गली नंबर चार सभा खेड़ा निवासी दीपक सिंह बंधन बैंक में कर्मचारी है। उसने खाता खोलने के बहाने आधार और पैन कार्ड ले लिया। बार-बार मांगने पर भी दस्तावेजों की प्रति नहीं लौटाई। कुछ समय बाद रायबरेली के बछरावां थाने से उन्हें नोटिस मिला कि बंधन बैंक में उनके नाम से संचालित श्री एजुकेशनल सर्विसेज खाते में जालसाजी के सात लाख रुपये मंगाए गए हैं।
पीड़ित ने बैंक जाकर प्रबंधक से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके फर्जी हस्ताक्षर कर खाता खोला गया। शिकायत पर पहले कैसरबाग और हुसैनगंज थानों ने सीमा विवाद बताकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद सुरेंद्र ने कोर्ट में अर्जी डाली, जिस पर हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश हुआ। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
