Bareilly: कुकर्म के आरोपी ने इंस्पेक्टर और मालखाना मुंशी की वर्दी फाड़ी, की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर पुलिस कुकर्म के मामले में वांछित चल रहे सेवानिवृत्त फौजी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। जहां पर आरोपी फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करने पर मालखाना प्रभारी ने टोका तो उसने वर्दी फाड़ते हुए हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर उनकी भी वर्दी फाड़ते हुए उनके बिल्ले नोच लिए। आरोपी के खिलाफ मालखाना मुंशी ने एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के शांति विहार होली चौक निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिवार शांति विहार स्थिति एक मकान में किराये पर रहता है। उस मकान के मालिक गंगापुरी गोस्वामी हैं। आरोप है कि वहां पर उसके पति काम करते थे, जबकि उसका एक किशोर बेटा भी उनके साथ रहता है। पांच नवंबर को गंगापुरी ने उसके बेटे के साथ कुकर्म किया। साथ ही आए दिन उसके साथ गलत काम करते हुए अश्लील बातें करते थे। बेटे ने अपनी मां को पूरी बात बताई थीं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। सुभाषनगर थाने के मालखाना प्रभारी दीपक शर्मा के मुताबिक बृहस्पतिवार को वह थाना कार्यालय पर मौजूद थे। दोपहर के समय पुलिस टीम पॉक्सो एक्ट के आरोपी गंगापुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर थाने लायी थी। थाने के संतरी के सामने गंगापुरी की तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के दौरान गंगापुरी फोन पर बात कर रहा था। दीपक शर्मा ने फोन पर बात करने से मना किया और फोन जमा करने को कहा। इस पर गंगापुरी ने गालियां दीं और मालखाना प्रभारी दीपक शर्मा का गिरेबान पकड़कर मारपीट करने लगा।

आरोप है कि शोर सुनकर कार्यालय से निकलकर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भी वहां आ गए। जितेन्द्र सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ हाथापाई कर शर्ट होल्डर नोच दिया। आरोपी को इंस्पेक्टर पर हमलावर देखकर थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से आरोपी को पकड़कर शांत कराया। इसके बाद मालखाना मुंशी की ओर से पॉक्सो एक्ट के आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार