लखनऊ के IGP में बुकिंग बहाल, धूमधाम से होंगे विवाह... ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर निरस्त की गई थीं 10 दिनों की बुकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 21 से 30 नवंबर तक निरस्त की गईं शादी समारोह की बुकिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एलडीए ने बहाल कर दी हैं। अब लोग उसी लॉन व हाल में धूमधाम से आयोजन कर सकेंगे। एलडीए ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आरक्षित करके 10 दिन की बुकिंग निरस्त की थीं।

इन्वेस्ट यूपी ने एलडीए को तीन नवम्बर को पत्र भेजकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21 से 30 नवंबर तक ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0’ के लिए परिसर आरक्षित करने का अनुरोध किया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया था। इस क्रम में एलडीए ने 10 दिनों तक की 41 शादी समारोह की बुकिंग निरस्त करके परिसर इन्वेस्ट यूपी के नाम पर आरक्षित कर दिया था। 

लोगों को दूसरी जगह व्यवस्था करके अपने रुपये वापस लेने की सूचना दी थी। इससे पूर्व में समारोह के लिए हॉल एवं लॉन बुक कराए लोग अधर में पड़ गए थे। जिन्होंने लाखों रुपये पहले से जमा करके सभी तैयारी पूर्ण कर लीं थी। परिवारों ने शादी के कार्ड तक वितरित कर दिए थे। सहालग में इतनी जल्दी दूसरी जगह होटल, गेस्ट हाउस, लॉन आदि बुक करना संभव नहीं हो पा रहा था। बुकिंग कराने वाले लोगों के साथ ही टेंट, लाइट, डेकोरेटर और कैटर्स से जुड़े व्यापारी भी संकट में पड़ गये थे। मुख्यमंत्री ने जनता व व्यापारियों की समस्या का त्वरित संज्ञान लेकर एलडीए व इन्वेस्ट यूपी को समाधान निकालने के निर्देश दिए।

बुकिंग कैंसिल कराने वालों को उसी तिथि पर मिलेगा हॉल व लॉन

लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0 के लिए 21 से 30 नवम्बर तक निरस्त सभी 41 बुकिंग बहाल कर दी हैं। लोग निर्धारित तारीखों पर अपने आयोजन कर सकेंगे। इस सम्बंध में इन्वेस्ट यूपी से पत्र भी मिल गया है। इसके मुताबिक फिलहाल उन्हें आईजीपी की बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी थी, उन्हें पुनः उसी तिथि पर हॉल/लॉन बुक कराने का विकल्प दिया जाएगा। कोई अन्यत्र शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से सभी को सूचना भेजी जा रही है। इस निर्णय से राहत की सांस लेते हुए आयोजकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

 

संबंधित समाचार