Bareilly: बहुत टॉर्चर किया, सुसाइड कर रहा हूं, लापता बैंक कर्मी का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रबड़ फैक्ट्री के पास रहने वाला मुनेंद्र मिश्रा (23) 27 अक्टूबर से लापता है। उसके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा है। उसने जिन लोगों से कर्ज किया था, वह लोग बहुत टॉर्चर कर रहे हैं। पुलिस मुनेंद्र की तलाश कर रही है।

एक्सिस बैंक में क्रेडिट कार्ड में एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत मुनेंद्र मिश्रा वीडियो में लोगों से रुपये लेनदेन, शेयर मार्केट में रुपये डुबाने और धोखाधड़ी का आरोप लगा रहा है। उसके पास जहर की शीशियां, सल्फास के पैकेट रखे दिख रहे हैं। हालांकि अब तक मुनेंद्र की आत्महत्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के मुताबिक मुनेंद्र 27 अक्टूबर से लापता है।

उसका कोई सुराग नहीं लगा तो 4 नवंबर को परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मुनेंद्र पर कई लोगों का लाखों रुपये का कर्ज है। परिवार ने उन्हें वीडियो दिया है, उसकी सत्यता व लोकेशन की जांच कराई जा रही है। मुनेंद्र का मोबाइल नंबर 3 नवंबर से बंद है, इससे पहले वह परिजनों से बात कर रहा था।
वायरल वीडियो में प्रेमिका का भी किया है जिक्र

मुनेंद्र की मां का दो महीने पहले बीमारी से निधन हो गया था। वीडियो में मुनेंद्र बता रहा है कि उसके बाद से वह तनाव में है। मम्मी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं। पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका। रिश्तेदारों और दोस्तों ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरी मौत के लिए मेरे परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है। उसकी गर्लफ्रेंड सब जानती है। इस लाइन ने पूरे परिवार को और बेचैन कर दिया है।

 

संबंधित समाचार