सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, छह अन्य घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के हलालपुर गांव के निवासी एक परिवार के कुछ सदस्य टेम्पो में सवार होकर देवबंद के फतेहपुर गांव जा रहे थे। उन्होंने कहा कि रास्ते में टपरी—नागल मार्ग पर लाखनौर गांव के पास एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। 

जैन ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने टेम्पो में सवार रहे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उनमें से प्रेम सिंह (65) और उसके सगे भाई रमेश (52) को मृत घोषित कर दिया और उनके शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। जैन ने बताया कि हादसे में घायल हुए छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संबंधित समाचार