Bareilly: नलकूप पर बैठे किसान को बांका मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन की रंजिश में वारदात
शेरगढ़, अमृत विचार। नलकूप पर बैठे किसान को कुछ लोगों ने धारदार बांका प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान ने उपचार को बरेली ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना का कारण जमीन को लेकर रंजिश बताई जा रही है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। घटना की सूचना पर एसपी उत्तरी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
क्षेत्र के गांव बैरमनगर निवासी भूप सिंह ( 55) शनिवार को गांव नूराबाद में जंगल में ट्यूबवैल पर गए थे साथ में उनका बेटा भूपेंद्र तथा भतीजा लोचन सिंह भी थे। जो कुछ दूर पर फसल देख रहे थे जबकि भूपसिंह ट्यूबवैल पर बैठे थे। इस दौरान अचानक तीन लोगों ने आकर उन पर बांके से प्रहार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के चार बेटी तथा तीन बेटे हैं जो अविवाहित हैं। मृतक सात भाईयों में तीसरे नंबर के थे। एसपी उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा ने गांव का दौरा कर मौका मुआयना किया। सीओ बहेड़ी डॉ अरूण कुमार सिंह भी घटना स्थल पहुंचे और घटना के पहलुओं पर जानकारी की। मामले में नूराबाद निवासी पिता -पुत्र समेत तीन लोगों तुलाराम,पप्पू,वकील के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने टीमें गठित की हैं। गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है। देर रात तक अधिकारी गांव में डटे हुए थे। मामला रंजिश का बताया जा रहा है।
