Annapurna Mahavrat: माता अन्नपूर्णा का 17 दिन का महाव्रत शुरू, भक्तों को मिला 17 गांठ वाला धागा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। वाराणसी में मां अन्नपूर्णा का 17 दिनों का महाव्रत मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि सोमवार से प्रारंभ हो गया। व्रत का समापन माता के धान के श्रृंगार के साथ शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि 26 नवंबर को होगा। 17 दिनों तक भक्त नियमित रूप से मां अन्नपूर्णा की पूजा करेंगे और कथा सुनेंगे। श्रद्धालुओं ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के हाथों पूजन के लिए 17 गांठ वाला धागा प्राप्त किया। 

 महंत शंकर पुरी ने बताया कि व्रत के दौरान किसानों द्वारा पहली फसल के धान की बालियों को अर्पित किया जाता है। 26 तारीख को मां अन्नपूर्णा का धान की बालियों से भव्य श्रृंगार किया जाता है। 27 नवंबर को मां के श्रृंगार वाली धान की बालियों को श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इन 17 दिनों में भक्त नमक नहीं खाते हैं। मां अन्नपूर्णा के मंदिर में मनोकामना सिद्धि या पूर्ण होने पर परिक्रमा करते हैं। मां को चावल का भोग लगाया जाता है।

संबंधित समाचार