Gustaakh Ishq Trailer: मनीष मल्होत्रा ​​का प्रोडक्शन डेब्यू, पुराने दौर के सच्चे इश्क़, शायरी और ख्वाहिशों को पर्दे पर लेकर आयेगीं कहानी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शन की पहली फिल्म गुस्ताख इश्क का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म पुराने दौर के सच्चे इश्क़, शायरी और ख्वाहिशों को एक बार फिर पर्दे पर लेकर आती है। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है और इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शरीब हाशमी अहम किरदार निभा रहे हैं। 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मनीष मल्होत्रा, उनके भाई दिनेश मल्होत्रा, निर्देशक विभु पुरी, संगीतकार विशाल भारद्वाज और फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रहे। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने तैयार किया है, गीत गुलज़ार ने लिखे हैं, और इसमें अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, पापोन, जावेद अली, जज़ीम शर्मा और हिमानी कपूर जैसे मशहूर गायक अपनी आवाज़ दे रहे है।यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़े :  
70th Filmfare Awards : नए डांसिंग स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी...दमदार परफॉरमेंस से मचाया फिल्मफेयर स्टेज पर धमाल

 

 

 

 

संबंधित समाचार