Lucknow News: बिना ऑपरेशन मरीज का गॉल ब्लेडर गायब... चरक डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगे गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अलीगंज स्थित चरक डायग्नोस्टिक सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगा है। मरीज का कहना कि पेट दर्द की शिकायत पर उसने डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड करवाया था। रिपोर्ट में गॉल ब्लेडर ऑपरेशन के बाद न दिखने की जानकारी दी गई। मरीज के गॉल ब्लेडर का कभी ऑपरेशन ही नहीं हुआ। डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए पीड़ित ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए है।

कल्याणपुर निवासी प्रमोद मिश्रा (42) को पेट दर्द की परेशानी थी। उन्होंने रविवार को अलीगंज स्थित चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ऑपरेशन के बाद उनका गॉल ब्लेडर निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच माह पहले किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद अल्ट्रासाउंड जांच में गॉल ब्लेडर था। प्रमोद ने कहा कि अचानक गॉल ब्लेडर गायब होने की रिपोर्ट से सदमे में हूं। उन्होंने सोमवार को डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के लिए निजी सेंटर ने 1160 रुपये जमा कराए। उसके बाद भी रिपोर्ट सवालों के घेरे में है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

यदि सीएमओ के यहां से कोई स्पष्टीकरण मांगा जाता है तो मामले को देखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो मरीज को बुलाकर दोबारा जांच भी की जाएगी। यदि रिपोर्ट बनाने में लापरवाही हुई है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी।

-राकेश कुमार,मैनेजर, चरक डायग्नोस्टिक सेंटर अलीगंज

संबंधित समाचार