जब तेलुगु में ऑडियंस से जाह्नवी करने लगी बात....अपनी स्पीच से सभी को चौकाया, पेड्डी प्रमोशन में जीता दर्शकों का दिल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी तेलुगु स्पीच से सभी को प्रभावित कर दिया। हाल ही में हैदराबाद में हुए ए. आर. रहमान के कॉन्सर्ट में अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'पेड्डी' के प्रमोशन को पहुंची जाह्नवी कपूर ने अपनी तेलुगु भाषा से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान उनके साथ उनके को-स्टार राम चरण के साथ उनकी फिल्म के निर्देशक बुच्ची बाबू सना भी साथ थें। 

गौरतलब है कि जहां रहमान के संगीत ने शाम को जादुई बना दिया था, वहीं जाह्नवी ने अपनी तेलुगु स्पीच से उस जगमगाती रात को और रोशन कर दिया। मंच पर अपने दर्शकों के सामने मौजूद जान्हवी कपूर ने जैसे ही तेलुगु में बोलना शुरू किया, वैसे ही सारा माहौल उनके दर्शकों की तालियों से गूँज उठा। जान्हवी कपूर के तेलुगु स्पीच की खासियत उनकी भाषा के साथ, उनका आत्मविश्वास और बेहतरीन प्रयास भी था, जिससे सभी प्रभावित थे। 

इस मौके पर जाह्नवी ने भावुक होकर तेलुगु में कहा, "नेनु ई रोजु ना आइडल्स तो ई स्टेज मीदा उन्नंदुकु नाकु चला आनंदं गा उंदी। ई सिनेमा लो भागमय्ये अवकाशं दोरिकिनंदुकु ना अदृष्टं गा भावना इस्तुन्नानु।" उन्होंने कहा, "मीकु बागा नचुतुंदानी अनुकुंतुन्नानु। ई सिनेमा तो मीकु ओका यूनिक, ओका डिफरेंट एक्सपीरियंस इव्वटानिकी चला हार्ड वर्क चेसाम," (आज मैं अपने आइडल्स के साथ इस मंच पर खड़ी हूं, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।" 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। इस फिल्म के जरिए आपको एक अनोखा और अलग अनुभव देने के लिए हमने बहुत मेहनत की है।) उनके इस स्पीच पर दर्शकों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं। 

हालांकि अपनी तेलुगु स्पीच के दौरान उनकी सहज अभिव्यक्ति और दर्शकों से उनके भावनात्मक जुड़ाव ने यह दिखा दिया कि वह नई भाषाएं और संस्कृतियां अपनाने के लिए कितनी समर्पित हैं। फैन्स और नेटिज़न्स ने उनकी इस कोशिश की न सिर्फ जमकर तारीफ की, बल्कि इसे "दिल छू लेने वाली" और "बेहद प्रभावशाली" बताया। 

ये भी पढ़े : 
झूठी खबरें फैलाना बंद करें...धर्मेंद्र की Health को लेकर अफवाहों पर भड़की हेमा मालिनी, बोलीं- हालत स्थिर 

संबंधित समाचार